ब्रिक्स देशों के राजस्व प्रमुखों एवं कर विशेषज्ञों की बैठक

Meeting of the BRICS Heads of Revenue and Tax Experts held at Hangzhou, China

प्रश्न-25-27 जुलाई, 2017 के मध्य ब्रिक्स देशों के राजस्व प्रमुखों की बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) सेंटपीटर्सबर्ग
(b) रियो डीजेनेरियो
(c) हांगझोऊ
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25-27 जुलाई, 2017 के मध्य ब्रिक्स देशों के राजस्व प्रमुखों की एवं कर विशेषज्ञों की बैठक हांगझोऊ, चीन में संपन्न हुई।
  • इसमें भारतीय शिष्टामंडल का नेतृत्व भारत के राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अधिया ने किया।
  • ब्रिक्स देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने भारत में लागू जीएसटी सुधारों के बारे में जानकारी ली और इस बड़े सुधार के प्रयासों के लिए भारत की सराहना की।
  • बैठक में ब्रिक्स देशों के राजस्व प्रमुखों तथा कर विशेषज्ञों ने समकालीन अंतरराष्ट्रीय ट्रैक्स के विषयों पर चर्चा की।
  • बैठक के दौरान सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करते हुए टैक्स मामलों के बारे में सहयोग को लेकर बैठक की समाप्ति पर सहमति ज्ञापन पर राजस्व प्रमुखों ने हस्ताक्षर किए।
  • सहयोग के चिन्हित क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समन्वय, क्षमता सृजन, अनुभव साझा करना और नियमित संवाद शामिल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169189
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66287
http://www.aninews.in/newsdetail-Mw/MzI2ODkz/brics-meeting-gst-lauded-by-heads-of-revenue-in-china.html
http://www.theweek.in/news/biz-tech/brics-heads-of-revenue-sign-tax-cooperation-pact.html