यूथ ओलंपिक खेल में भारत का पहला स्वर्णपदक

Jeremy Lalrinnunga wins India's first-ever gold medal at Youth Olympics

प्रश्न-ब्यूनस ऑयर्स (अर्जेंटीना) में आयोजित यूथ ओलंपिक खेल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) मेहुली घोष
(b) मनुभाकर
(c) जेरेमी लालरिननुंगा
(d) वैष्णवी रेड्डी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में आयोजित यूथ ओलंपिक खेल में भारतीय पुरुष भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने संयुक्त रूप से 274 किग्रा. (124 किग्रा. +150 किग्रा.) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
  • यह स्वर्णपदक उन्होंने 62 किग्रा. भार वर्ग में जीता।



  • उन्होंने यूथ ओलंपिक में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
  • हाल ही में जेरेमी ने विश्व युवा चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था।
  • इसी दिन यूथ ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक

https://www.moneycontrol.com/news/trends/sports-trends/youth-olympic-games-2018-the-young-stars-who-bagged-medals-and-made-india-proud-3057081.html

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/jeremy-lalrinnunga-youth-olympics-first-gold-medal-india-weightlifting-1359013-2018-10-09