यूजीसी की नई पहल-STRIDE

प्रश्न-जुलाई, 2019 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा एक नई योजना स्कीम फॉर ट्रांस-डिसिप्लिनरी रिसर्च फॉर इंडियाज डेवलपिंग इकॉनामी’ (STRIDE) की घोषणा की गई है। इस संपूर्ण योजना की देख-रेख हेतु किसकी अध्यक्षता में यूजीसी ने सलाहकार समिति का गठन किया है?
(a) प्रो. विवेक शांडिल्य
(b) प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी
(c) प्रो. भूषण पटवर्धन
(d) प्रो. अमिय चक्रवर्ती
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक नई योजना ‘स्कीम फॉर ट्रांस-डिसिप्लिनरी रिसर्च फॉर इंडियाज’ डेवलपिंग इकोनॉमी’ (STRIDE-Scheme for Trans-disciplinary Research for India’s Developing Economy) को मंजूरी प्रदान की है।
  • यह योजना उन अनुसंधान परियोजनाओं को सहायता प्रदान करेगी, जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक होने के साथ ही स्थानीय रूप से आवश्यकता पर आधारित है, राष्ट्रीय स्तर एवं वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की पहचान करना, अनुसंधान की संस्कृति तथा नवाचार को बढ़ावा देना, क्षमता निर्माण करना एवं भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय विकास हेतु ट्रांस-डिसिप्लिनरी रिसर्च को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना के 3 घटक हैं।
  • प्रथम घटक अंतर्गत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अनुसंधान तथा नवाचार को प्रेरित करने के साथ ही युवा प्रतिभाओं की पहचान की जाएगी।
  • स्थानीय क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक समस्याओं के व्यावहारिक समाधान हेतु युवा प्रतिभाओं की पहचान, पोषण और समर्थन करके विविध विषयों में अनुसंधान क्षमता का निर्माण किया जाएगा।
  • इसमें सभी विषयों में अनुसंधान हेतु 1 करोड़ तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • द्वितीय घटक के अंतर्गत भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था में योगदान करने हेतु सामाजिक नवाचार के क्षेत्र में अनुसंधान की सहायता से समस्या निवारण हेतु कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत विश्वविद्यालयों, सरकार, स्वैच्छिक संगठनों और उद्योगों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित किया जाता है।
  • इसमें सभी विषयों में अनुसंधान हेतु 50 लाख-1 करोड़ तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • तीसरे घटक के अंतर्गत उच्च प्रभाव वाली परियोजनओं के लिए फंडिंग की जाएगी। इस घटक के तहत निधिकरण के लिए पात्र अनुशासन में शामिल है, दर्शन, इतिहास, पुरातत्व, नृविज्ञान, मनोविज्ञान, स्वतंत्र कला, भाषा विज्ञान, भारतीय भाषा एवं संस्कृति, भारतीय ज्ञान प्रणाली, कानून, शिक्षा, पत्रकारिता, जनसंचार, वाणिज्य, प्रबंधन, पर्यावरण और सतत विकास।
  • इस घटक के अंतर्गत उच्च शैक्षणिक संस्थान हेतु 1 करोड़ रुपये और बहुसंस्थागत नेटवर्क के लिए 5 करोड़ रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • संपूर्ण योजना की देख-रेख के लिए यूजीसी ने प्रोफेसर भूषण पटवर्धन की अध्यक्षता में एक सलाहकार समिति का गठन किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/ugc-launches-stride-scheme-with-view-to-boost-research-culture-in-universities-119070101142_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/ugc-launches-stride-to-boost-research-in-humanities/articleshow/70125412.cms
https://www.ugc.ac.in/pdfnews/3840071_STRIDE-UGC.pdf
https://www.ugc.ac.in/pdfnews/2089255_STRIDE_FINAL_BOOK.pdf