वहली डिक्री योजना

प्रश्न-2 जुलाई, 2019 को गुजरात सरकार ने विधानसभा में प्रस्तुत बजट में लड़कियों के लिए शुरू की जाने वाली वहली डिक्री योजना के लिए कितनी राशि का आवंटन किया है?
(a) 125 करोड़ रुपये
(b) 132 करोड़ रुपये
(c) 133 करोड़ रुपये
(d) 135 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2019 को गुजरात सरकार ने विधानसभा में अपना बजट पेश किया।
  • इस बजट में गुजरात सरकार ने राज्य में लड़कियों के लिए ‘वहली डिक्री योजना’ (Vahli Dikri Yojana) शुरू करने की घोषणा की।
  • वहली डिक्री योजना का सरल अनुवाद ‘डियर डाटर स्कीम’ होता है।
  • इस योजनांतर्गत सरकार लड़की के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उसकी शादी और उच्च शिक्षा हेतु 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करके बालिका जन्म दर में सुधार लाना, उनकी ड्रॉपआउट दर को कम करना और बाल विवाह को रोकना है।
  • एक परिवार से सिर्फ 2 लड़कियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभ उन गरीब परिवारों की लड़कियों को प्राप्त होगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रु. से कम होगी।
  • योजनांतर्गत सरकार द्वारा परिवार की पहली और दूसरी लड़की के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान किया जायेगा।
  • इसके अलावा कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर सरकार 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • इस योजना हेतु बजट (वित्तीय वर्ष 2019-20) में 133 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/vahli-dikri-yojana-launched-to-save-gujarats-daughters/articleshow/70051134.cms