मुद्रा प्रोत्साहन अभियान

Government Launch Mudra Promotion camPaigns on Pan India Basis; Union Ministers to Participate in the Events being Organised on this Occasion.

प्रश्न-हाल ही में रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने किस स्थल पर मुद्रा प्रचार अभियान (मुद्रा प्रमोशन कैंपेन) का शुभारंभ किया?
(a)  वाराणसी
(b) जयपुर
(c)  भोपाल
(d) देहरादून
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2017 से वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय) द्वारा देश के विभिन्न भागों में मुद्रा प्रोत्साहन अभियान (मुद्रा प्रमोशन कैंपेन) की शुरूआत की गई।
  • इस अभियान का शुभारंभ वाराणसी में रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने किया।
  • इस अभियान की शुरुआत विभिन्न राज्यों में विभिन्न तिथियों पर केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
  • देश के विभिन्न भागों में ऐसे कुल 50 मुद्रा प्रचार अभियान आयोजित किए जाएंगे।
  • इस अभियान में विभिन्न राज्यों की राज्य स्तरीय बैंकिंग समितियां सक्रिय रूप से भाग लेंगी।
  • यह अभियान 17 अक्टूबर, 2017 को ईंटानगर, अरुणाचल प्रदेश में समाप्त होगा।
  • इस 50वें अभियान का समापन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67309
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171094
http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2017/sep/p201792503.pdf
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=171094