भारत को सुरक्षा परिषद की सदस्यता के समर्थन में प्रस्ताव पेश

US Congressmen introduce resolution in House backing India’s UNSC bid

प्रश्न-हाल ही में किस देश की संसद द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन का प्रस्ताव पेश किया गया?
(a)  कनाडा
(b) अमेरिका
(c)  जर्मनी
(d) रूस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2017 को अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) में दो सांसदों द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन में एक प्रस्ताव पेश किया गया।
  • इस प्रस्ताव को सदन की विदेश मामलों की समिति के वाइस रैंकिंग सदस्य और सांसद ऐमी बेरा और भारत तथा भारतीय अमेरिकियों पर बने संसदीय कॉकश के संस्थापक और सांसद सांसद फ्रैंक पेलोन ने पेश किया।
  • इस प्रस्ताव के जरिए सदन आधिकारिक रिकॉर्ड में भारत की दावेदारी का समर्थन करने वाला बन जाएगा।

संबंधित लिंक
https://www.defencenewsindia.com/us-congressmen-introduce-resolution-in-house-backing-indias-unsc-bid/?nonamp=1
http://timesofindia.indiatimes.com/india/us-congressmen-introduce-resolution-in-house-backing-indias-unsc-bid/articleshow/60853952.cms
https://pallone.house.gov/press-release/pallone-and-bera-introduce-resolution-supporting-indias-bid-permanent-un-security-0