भारत व अफगानिस्तान के मध्य समझौता

Cabinet approves bilateral MoU between India and Afghanistan on Technical Cooperation on Police Training and Development

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पुलिस प्रशिक्षण एवं विकास में भारत और अफगानिस्तान के मध्य तकनीकी सहयोग हेतु द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई। यह समझौता हस्ताक्षर की तिथि से कितनी अवधि तक प्रभावी रहेगा?
(a)  3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c)  5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पुलिस प्रशिक्षण एवं विकास में भारत और अफगानिस्तान के मध्य तकनीकी सहयोग हेतु द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन से अफगानिस्तान के राष्ट्रीय पुलिस के क्षमता निर्माण और इस क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र से सुधार करने में मदद मिलेगी।
  • यह समझौता हस्ताक्षर की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक प्रभावी होगा।
  • इस समझौते को इस शर्त के साथ मंजूरी प्रदान की गई है कि बिना किसी संशोधन अथवा परिवर्तन के इसे 5 वर्षों की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकेगा।
  • अक्टूबर, 2011 में दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी समझौते पर पहले से ही हस्ताक्षर किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B2-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B6/
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67357
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171158
http://rstv.nic.in/india-afghan-sign-pact-tech-co-op-police-training.html