बराक-8 मिसाइल का सफल परीक्षण

Indian Navy successfully test fires Long Range Barak 8 missile

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना ने लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (LRSM) बराक-8 का किस युद्धपोत से सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
(a) आईएनएस कोलकाता
(b) आईएनएस विक्रांत
(c) आईएनएस अरिहंत
(d) आईएनएस गोदावरी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2015 को भारतीय नौसेना ने लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Long Range Surface to Air Missile: LRSM) ‘बराक-8’ का आईएनएस कोलकाता युद्धपोत से सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • इसका परीक्षण भारतीय नौसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा इस्रराइल एयरोस्पेस एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा इस्राइली एयरोस्पेस एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • भारत में इसका निर्माण भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) द्वारा किया गया।
  • बराक-8 मिसाइल (MFSTAR) मल्टी फंक्शन सर्विलांस और थ्रेट अलर्ट रडार भी है, इसके जरिए मिसाइल को पहचाना जा सकता है और उसका पीछा किया जा सकता है।
  • यह मिसाइल 70-100 किलोमीटर तक वार कर सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=43917
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134000
http://www.jagran.com/news/national-india-successfully-test-fires-longrange-surface-to-air-missile-from-onboard-ins-kolkata-13375610.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/indian-navy-successfully-test-fires-long-range-barak-8-missile-from-ins-kolkata/articleshow/50378363.cms
http://www.defensenews.com/story/defense/international/asia-pacific/2015/12/30/indo-israeli-lr-sam-test-fired-aboard-indian-warship/78073524/