कपड़ा उद्योग के लिए ‘संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना’

Cabinet approves Amended Technology Upgradation Fund Scheme for Textiles industry

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने कब कपड़ा उद्योग के लिए ‘संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना’ को मंजूरी प्रदान की?
(a) 30 दिसंबर, 2015
(b) 28 दिसंबर, 2015
(c) 25 दिसंबर, 2015
(d) 20 दिसंबर, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2015 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने कपड़ा उद्योग के प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए मौजूदा ‘संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना (ATUFS) का शुभारंभ करने को मंजूरी प्रदान की है।
  • उल्लेखनीय है कि इस संशोधित योजना से कपड़ा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा, जिससे 1 लाख करोड़ का निवेश जुटेगा तथा 30 लाख से अधिक रोजगारों का सृजन होने की उम्मीद है।
  • इसके लिए 17,822 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान को मंजूरी दी गई है जिसमें से वर्तमान योजनाओं के अधीन प्रतिबद्ध देयताओं के लिए 12,671 करोड़ रुपये और एटीयू एफएस के अधीन नए मामलों के लिए 5,151 करोड़ निर्धारित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=43931
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134032
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/cabinet-approves-amended-technology-upgradation-fund-scheme-for-textiles-industry-115123000748_1.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-approves-amended-tuf-scheme-to-create-over-3-million-jobs/articleshow/50380838.cms