भारत व जॉर्डन के मध्य समझौता

MoU between India, Jordan for promoting cooperation in IT & electronics

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत व जॉर्डन के बीच किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन के बारे में जानकारी प्रदान की?
(a) सूचना एवं तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स
(b) कृषि
(c) अंतरिक्ष
(d) सांस्कृतिक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत व जॉर्डन के बीच सूचना एवं तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हुए समझौते के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि यह समझौता दोनों देशों के बीच सूचना एवं तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में औद्योगिक, तकनीकी व वाणिज्यिक सहयोग में वृद्धि व उसे मजबूत करेगा।
  • दोनों देशों के बीच सहयोग के मुख्य क्षेत्र इस प्रकार हैं-
    (i) ई-एजुकेशन, ई-गवर्नेंस, एम-गवर्नेंस, ई-हेल्थ तथा टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना।
    (ii) निवेश व व्यापार प्रोत्साहन के क्षेत्र में दोनों देशों की सार्वजनिक व निजी कंपनियों के बीच सहयोग को बढ़ाना आदि।
  • इस समझौते के तहत दोनो पक्ष सूचना एवं तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिनिधियों को लेकर कार्यबल कठित करेंगे जिसके माध्यम से सूचना एवं तकनीक व इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का कार्य पूरा किया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=43927
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134024
http://www.uniindia.com/mou-between-india-jordan-for-promoting-cooperation-in-it–electronics/india/news/325712.html
http://www.moneycontrol.com/news/economy/india-jordan-to-promote-co-operationitelectronics_4794121.html