रायानी एअर

Ethnic Indian couple launches Malaysia’s 1st Islamic airline

प्रश्न-अभी हाल में मलेशिया में शरिया नियमों का पालन करने वाली वायुयान सेवा प्रारंभ की गयी है इसको प्रारंभ करने वाले दंपत्ति किस धर्म के हैं?
(a) इस्लाम
(b) यहूदी
(c) हिन्दू
(d) बौद्ध
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2015 को अनिवासी भारतीय हिंदू दंपत्ति रवि अलगेंद्रन एवं कार्थियानी गोविंदन ने ‘‘रायानी एअर’’ नामक मलेशिया में प्रथम ऐसी वायुयान सेवा प्रारंभ की जो शरिया नियमों का पालन करती है।
  • उल्लेखनीय है कि रवि के पितामह वर्ष 1930 में तमिलनाडु के पोन्नामोरादी से मलेशिया गए थे और रवि का जन्म क्वालालंपुर में ही हुआ।
  • इनका विमान के क्रय-विक्रय का मलेशिया में व्यापार है।
  • उल्लेखनीय है कि ब्रुनेई, सऊदी अरब और ईरान शरिया का पालन करने वाली वायुयान सेवाएं हैं।
  • शरिया वायुयान सेवा में यदि मुस्लिम महिला कर्मचारी कार्य करती है तो उसे शरिया नियमों के अनुसार वस्त्र पहनना होगा एवं हिजाब भी पहनना पड़ेगा।
  • वायुयान के टेकआफ और लैंडिंग के पश्चात इस्लामी पद्धति के अनुसार प्रार्थना की जाएगी।
  • विमान पर हलाल खाना परोसा जाएगा तथा सुअर का मांस और मदिरा नहीं प्रस्तुत की जाएगी।
  • इस विमान में महिलाएं शार्ट स्कर्ट पहन कर यात्रा नहीं कर सकती हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://rayaniair.com/rairweb/index.php
https://en.wikipedia.org/wiki/Rayani_Air
http://www.thehindu.com/news/international/rayani-air-ethnic-indian-couple-launches-malaysias-1st-islamic-airline/article8022081.ece
http://www.haribhoomi.com/news/world/asia/malaysia-first-shariah-airline-is-called-rayani-air/34858.html