कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भारत-मालदीव समझौते को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी

Agreement between India and Maldives for the exchange of information with respect to taxes

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के मध्य विभिन्न करों संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान से जुड़े-समझौते पर हस्ताक्षर को अनुमति प्रदान की?
(a) म्यांमार
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव के मध्य विभिन्न करों संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की।
  • उल्लेखनीय है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच सूचनाओं के प्रभावी आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे कर चोरी और कर वंचन पर अंकुश लगेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=43949
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=112924
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134015
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-clears-tax-information-exchange-pacts-with-maldives-slovenia/articleshow/50379807.cms