भूटान के नए प्रधानमंत्री

President of Druk Nyamrup Tshogpa, Bhutan congratulates on his party’s victory in Bhutan general election

प्रश्न-हाल ही में कौन भूटान के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए?
(a) लोटे शेरिंग
(b) तेशरिंग तोब्गे
(c) पेमा ग्यामत्सो
(d) पेमा वेशरिंग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 अक्टूबर, 2018 को ड्रुक न्यामप्रप त्सोग्पा (Druk Nyamrup Tshogpa:DNT) के अध्यक्ष लोटे शेरिंग (Lotay Tohering) भूटान के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए।
  • इस पद पर वह शेरिंग तोब्गे (Tshering Tobgay) का स्थान लेंगे।
  • गौरतलब है कि 15 सितंबर एवं 18 अक्टूबर, 2018 को भूटान में तीसरा आम चुनाव (नेशनल असेंबली के चुनाव) संपन्न हुआ।




  • इस चुनाव में डीएनपी (NDP) को 31.85 प्रतिशत तथा भूटान पीस एंड प्रासपेरिटी पार्टी को 30.92 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ।
  • जबकि रूलिंग पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) 27.44 प्रतिशत मत के साथ तीसरे स्थान पर रही।
  • नेशनल असेंबली के 47 सदस्यीय सीटों में 30 सीटें डीएनपी पार्टी को तथा 17 सीटें भूटान पीस एंड प्रासपेरिटी पार्टी को प्राप्त हुई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184274
http://ddnews.gov.in/national/pm-modi-holds-phone-talks-dr-lotay-tshering-bhutan