आईटीए – टीईसीसी में समझौता

प्रश्न-ताइपे में भारत-ताइपे एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1988
(b) वर्ष 1991
(c) वर्ष 1995
(d) वर्ष 2005
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ताइपे में स्थित भारत-ताइपे एसोसिएशन (आईटीए) और भारत में स्थित ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र के बीच द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौते से दोनों पक्षों के मध्य निवेश प्रवाह में वृद्धि होने की संभावना है।
  • इससे भारत को एक तरजीही विदेशी प्रत्यक्ष निवेश गंतव्य के रूप में पेश करने में सहायता मिलेगी।
  • वर्ष 1995 में ताइपे में भारत-ताइपे एसोसिएशन (आईटीए) की स्थापना हुई थी।
  • इसकी स्थापना भारत और ताइवान के बीच बातचीत को बढ़ावा देने और व्यापार, पर्यटन, संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और लोगों से लोगों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1550437
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-signing-of-bilateral-investment-agreement-between-india-taipei-association-in-taipei-and-the-taipei-economic-and-cultural-center-in-india/?comment=disable