आईसीएआई-सीपीए अफगानिस्तान में समझौता

प्रश्न-भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत एक निगमित निकाय के रूप में की गई थी?
(a) सनदी लेखाकार अधिनियम, 1949
(b) सनदी लेखाकार अधिनियम, 1956
(c) सनदी लेखाकार अधिनियम, 1966
(d) सनदी लेखाकार अधिनियम, 1982
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI – Institute of charted Accountants of India) और सर्टिफाइड प्रोफेशनल एकाउंटेंट्स अफगानिस्तान (सीपीए अफगानिस्तान) के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • समझौता-ज्ञापन से अफगानिस्तान लेखाकर बोर्ड (एएबी) की क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग ढांचा स्थापित होगा, जो ज्ञान हस्तांतरण को सुविधाजनक बनाने के माध्यम से अफगानिस्तान में आईटी क्षमता और गुणवत्ता आश्वासन को सुदृढ़ करेगा।
  • इसके अलावा इससे छात्र और सदस्य विनिमय कार्यक्रम, सेमिनारों, सम्मेलनों और दोनों पक्षों के पारस्परिक लाभ हेतु संयुक्त गतिविधियों पर आपसी सहयोग स्थापित होगा।
  • भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान भारत का एक राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है।
  • इस संस्थान की स्थापना 1 जुलाई,1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम, 1949 के अंतर्गत निगमित निकाय के रूप में की गई थी।
  • यह संस्थान भारत में लेखांकन पेशे को विनियमित करता है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184332
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=75948