भारत का पहला डिजाइन विकास केंद्र

प्रश्न-भारत का पहला डिजाइन विकास केंद्र कहां शुरू किया गया है?
(a) मुंबई
(b) अहमदाबाद
(c) सूरत
(d) लुधियाना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 जुलाई, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, भारत का पहला डिजाइन विकास केंद्र ‘फैशनोवा’ हाल ही में टेक्सटाइल सिटी सूरत में लांच किया गया है।
  • यह केंद्र फैशन डिजाइन के क्षेत्र में इस शहर को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस स्टूडियो का मुख्य उद्देश्य उन सभी लोगों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है, जिनके पास परिधान व्यवसाय की एक शृंखला है।
  • सभी अत्याधुनिक मशीनरी और अन्य सुविधाओं के साथ सूरत शहर के उधना क्षेत्र में फैशनोवा डिजाइन विकास केंद्र शुरू किया गया है।
  • इसका उद्घाटन पेरिस की डिजाइनर नेओना स्केन, बॉलीवुड के सेलिब्रिटी डिजाइन सलीम असगरअली, सीएचएएसए आईडीटी के निदेशक चंद्रकला सनाप और सूरत के उद्योगपतियों की उपस्थिति में किया गया।
  • यह भारत में अपनी तरह का पहला डिजाइन विकास केंद्र है।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार की स्टार्ट-अप योजना के तहत इस केंद्र का नाम फैशनोवा (Fashionova) रखा गया है।
  • यह नया केंद्र शहर के नए डिजाइनरों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा और सभी प्रकार के ब्रांड को देश के उभरते डिजाइनरों के साथ जोड़ सकेगा।
  • सूरत अपने कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है किंतु इस शहर को अद्वितीय और नवीनतम डिजाइनों के ट्रेड्स के लिए मुंबई या दिल्ली पर निर्भर रहना पड़ता है।
  • यह डिजाइन विकास केंद्र इस अंतर को पूरा करेगा।
  • फैशनोवा डिजाइन डेवलपमेंट के संस्थापक अनुपम गोयल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-s-first-design-development-centre-fashionova-launched-in-surat-gujarat-119070400699_1.html
https://www.aninews.in/news/business/indias-first-design-development-centre-fashionova-launched-in-surat-gujarat20190704152831/