भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र

India's first Atal Community Innovation Center launched by Vivekananda Global University, Jaipur

प्रश्न-भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 सितंबर‚ 2021 को विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय‚ जयपुर‚ राजस्थान में भारत के पहले अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया गया।
  • यह भारत सरकार‚ अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग द्वारा भारत में स्थापित किया जाने वाला पहला केंद्र होगा।
  • अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र (एसीआईसी) का लक्ष्य उन नवोन्मेषी विचारों का समर्थन और पोषण करना है‚ जो बड़े विचारों का आकार ले सकते हैं और बेहतर कल के लिए समाज को बदलने में मददगार हो सकते हैं।
  • इस केंद्र से राजस्थान के मेहनती‚ जोशीले और साहसी व्यवसायी लाभान्वित होंगे जो अपने व्यवसाय को प्रगति के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/brand-post/indias-first-atal-community-innovation-center-has-been-launched-11632499091624.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/education/indias-first-atal-community-innovation-center-launched-by-vivekananda-global-university-jaipur-in-association-with-atal-innovation-mission/articleshow/86990390.cms