‘सभी के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य’ योजना

Manipur CM launches “Chief Minister’s Health for All” scheme

प्रश्न-14 अक्टूबर‚ 2021 को किस राज्य में ‘सभी के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य’ योजना शुरू की गई है?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) सिक्किम
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 अक्टूबर‚ 2021 को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने ‘सभी के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य’ (Chief Minister Health for All) योजना का शुभारंभ किया।
  • 17 सितंबर‚ 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर इस योजना की घोषणा की गई थी।
  • इस योजना के तहत राज्यभर में डोर-टू-डोर स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल हेतु मरीजों को मुफ्त में जन ओषधि प्रदान की जाएगी।
  • इसके तहत सीएम स्वास्थ्य देखभाल योजना (Chief minister GiHakchel Gi Tengbal) और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड भी पात्र गंभीर और पुरानी बीमारीवाले रोगियों को जारी किए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री ने नए अभियान हेतु सीएचओ‚ नर्सों और आशा कार्यकर्ताओं को आशा प्लस डिवाइस‚ स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए।
  • अभियान के दौरान 10 गैर-संचारी रोगों के लिए आशा प्लस नामक हैंड-हेल्ड डिवाइस का उपयोग करके स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • पहले चरण में मणिपुर के सभी 16 जिलों को मिलाकर लगभग 1628 गांवों का चयन किया जाएगा।
  • इन गांवों को 118 प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र‚ 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़ा जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://newsonair.gov.in/News?title=Manipur-CM-launches-%E2%80%9CChief-Minister%E2%80%99s-Health-for-All%E2%80%9D-scheme&id=428011
https://www.nagalandpost.com/manipur-cm-launches-cm-s-health-for-all-scheme/242393.html