टी-20 में 300 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी

MS Dhoni becomes first in world cricket to captain in 300 T20 games

प्रश्न-टी-20 प्रारूप के 300 मैचों में कप्तानी करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी कौन हैं?
(a) विराट कोहली
(b) डेरेन सैमी
(c) महेंद्र सिंह धौनी
(d) एरोन फिंच
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर‚ 2021 को महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल‚ 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक विशिष्ट रिकॉर्ड बनाया।
  • वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 300 मैचों में कप्तानी करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • धोनी ने वर्ष 2006 में टी-20 में पदार्पण किया।
  • अब तक उन्होंने 300 मैचों में कप्तानी की है‚ जिसमें से उन्होंने 177 में जीत दर्ज की है‚ जबकि 118 मैच हारे हैं‚ दो मैच टाई समाप्त हुई हैं और तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला।
  • भारत ने धौनी की कप्तान धौनी में वर्ष 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीता था।
  • धौनी के बाद सर्वाधिक टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में डेरेने सैमी (208), विराट कोहली (185)‚ गौतम गंभीर (170) और रोहित शर्मा (153) शामिल हैं-

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/sport/cricket/ms-dhoni-becomes-first-in-world-cricket-to-captain-in-300-t20-games/article37009626.ece
https://www.indiatoday.in/sports/ipl-2021/story/ms-dhoni-becomes-first-captain-to-lead-in-300-t20s-csk-vs-kkr-final-1865209-2021-10-15