29वां हुनर हाट

Union Minister for Education and Skill Development and Entrepreneurship Shri Dharmendra Pradhan inaugurates the 29th“HunarHaat” at Rampur, Uttar Pradesh today

प्रश्न-16-25 अक्टूबर‚ 2021 तक 29वें हुनर हाट का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) रामपुर
(b) लखनऊ
(c) देहरादून
(d) सूरत
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर‚ 2021 को केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रामपुर‚ उत्तर प्रदेश में 29 वें हुनर हाट का उद्घाटन किया।
  • इसका आयोजन आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में आयोजित होने वाले 75 हुनर हाट की एक शृंखला के तहत किया जा रहा है।
  • रामपुर में आयोजित हुनर हाट का समापन 25 अक्टूबर‚ 2021 को होगा।
  • इस हुनर हाट में ‘विश्वकर्मा वाटिका’ का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
  • यह वाटिका कारीगरों और शिल्पकारों के बहुमूल्य पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के उद्देश्य पर आधारित है।
  • वोकल फॉर लोकल’ के अलावा हुनर हाट ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ (Best Form Waste) की थीम पर भी आधारित है।
  • रामपुर के बाद देहरादून (29 अक्टूबर से 7 नवंबर)‚ लखनऊ (12 से 21 हैदराबाद 26 नवंबर से 5 दिसंबर) सूरत (10 से 19 दिसंबर) नई दिल्ली (22 दिसंबर‚ 2021 से 2 जनवरी‚ 2022 में हुनर हाट नवंबर) का आयोजन किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1764357