बीएसई का बिजनेस लीडरशिप लीग के साथ समझौता

BSE signs pact with Business Leadership League

प्रश्न-अक्टूबर‚ 2021 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने छोटे एवं मध्यम उद्यमों को लाभ प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) बिजनेस आउटलुक
(b) बिजनेस फोरम
(c) बिजनेस लीडरशिप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर‚ 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) द्वारा बिजनेस लीडरशिप लीग के साथ एक समझौता-ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • बिजनेस लीडरशिप लीग एक मेम्बरशिप फोरम है‚ जो लघु एवं मध्यम उद्योगों को व्यवसाय से संबंधित विचार-विमर्श करने के लिए एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध करता है।
  • इस समझौते के माध्यम से बिजनेस लीडरशिप लीग लिस्टिंग के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करेगी।
  • बीएसई एसएमई एवं बिजनेस लीडरशिप लीग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में कंपनियों तक अपनी पहुंच बनाएंगे।
  • बीएसई एसएमई बिजनेस लीडरशिप लीग (BLL) के लिए एक नॉलेज पार्टनर के रूप में कार्य करेगा।
  • बीएलएल के सदस्यों के सभी प्रश्नों और आवश्यकताओं को बीएसई एसएमई को निर्देशित किया जायेगा।

लेखक-प्रमोद कुमार शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.outlookindia.com/newsscroll/bse-signs-pact-with-business-leadership-league/2177124