छत्तीसगढ़ में नया टाइगर रिजर्व

India’s newest Tiger Reserve, No 4 in Chhattisgarh

प्रश्न-अक्टूबर‚ 2021 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम‚ 1972 की किस धारा के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के गुरु पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
(a) धारा 37A (2)
(b) धारा 37 C (1)
(c) धारा 38V (1)
(d) धारा 38D (2)
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अक्टूबर‚ 2021 को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने छत्तीसगढ़ सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • यह टाइगर रिजर्व भारत का सबसे नया टाइगर रिजर्व है।
  • यह टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है।
  • उदंती-सीतानदी‚ अचनाकमार और इंद्रावती रिजर्व के बाद छत्तीसगढ़ में यह चौथा टाइगर रिजर्व होगा।
  • गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में और तमोर पिंगला छत्तीसगढ़ के उत्तर-पश्चिमी कोने में सूरजपुर जिले में स्थित है।
  • गुरु घासीदास झारखंड और मध्य प्रदेश को जोड़ने के साथ ही बांधवगढ़ और पलामू टाइगर रिजर्व के बीच बाघों के आवागमन के लिए एक गलियारा प्रदान करता है।
  • उल्लेखनीय है कि वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम‚ 1972 की धारा 38V (1) के तहत इस टाइगर रिजर्व को मंजूरी प्रदान की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/explained/explained-india-newest-tiger-reserve-no-4-in-chhattisgarh-7556513/
https://www.financialexpress.com/lifestyle/travel-tourism/why-indias-newest-tiger-reserve-in-chhattisgarh-is-so-important/2345592/