अडानी गु्रप द्वारा सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के शेयर का अधिग्रहण

Adani Group acquires 10% stake in CSC SPV's Grameen eStore

प्रश्न-हाल ही में के शेयर का अधिग्रहण ग्रुप ने सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी क्रय की है?
(a) 20%
(b) 5%
(c) 10%
(d) 1.5%
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर‚ 2021 में अडानी ग्रुप द्वारा सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के 10% शेयर का अधिग्रहण किया गया।
  • सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर‚ सीएससी एसपीवी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
  • अडानी ग्रुप के साथ जुड़ने से ग्रामीण स्तर के उद्यमियों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।
  • सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर में 5% हिस्सेदारी टाटा डिजिटल ने खरीदा है।
  • अडानी ग्रुप द्वारा निवेश किये गये फंड का प्रयोग टेव्नâोलॉजी‚ डिस्ट्रीब्यूशन चैनल और प्रोडक्ट पोर्टफोलियों को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा संचालित ई-कॉमर्स कंपनियों की हिस्सेदारी अडानी‚ एचडीएफसी बैंक और टाटा डिजिटल द्वारा खरीदी जा रही है‚ जो अर्द्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली 60-70% आबादी तक अपना पहुंच बनाना चाह रही हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/companies/adani-group-acquires-10-stake-in-csc-spv-s-grameen-estore-121092801081_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/tech/technology/adani-group-buys-10-stake-in-csc-grameen-estore/articleshow/86563262.cms?from=mdr