भारतीय रेल में लेखा सुधार-सतत विकास के लिए रणनीतिक मिशन पर राष्ट्रीय सम्मेलन

National Conference on Accounting Reforms in Indian Railways

प्रश्न-हाल ही में ‘भारतीय रेल में लेखा सुधार-सतत विकास के लिए रणनीतिक मिशन’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रेल मंत्रालय ने किसके साथ संयुक्त रूप से किया?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारतीय औद्योगिक परिसंघ
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2016 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘भारतीय रेल में लेखा सुधार-सतत विकास के लिए रणनीतिक मिशन पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन रेल मंत्रालय और भारतीय औद्योगिक परिसंघ ने संयुक्त रूप से किया।
  • वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरूण जेटली इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे।
  • इसी अवसर पर एक स्मारिका भी जारी की गई।
  • उल्लेखनीय है कि सही लेखा-प्रणाली से संसाधनों का सही आवंटन और उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56699
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155690
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/arun-jaitley-addresses-national-conference-on-accounting-reforms-in-indian-railways/articleshow/56078155.cms