भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI)

Boxing Federation of India now an AIBA full member

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) को पूर्ण सदस्यता कब प्रदान की?
(a) 15 दिसंबर, 2016
(b) 17 दिसंबर, 2016
(c) 14 दिसंबर, 2016
(d) 20 दिसंबर, 2016
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2016 को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) के 70 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समारोह का आयोजन गाला (मॉन्ट्रो, स्विट्जरलैंड) में संपन्न हुआ।
  • इस अवसर पर एआईबीए ने नवगठित भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) को सर्वसम्मति से पूर्ण सदस्यता प्रदान की।
  • इससे पूर्व दिसंबर, 2012 में AIBA ने चुनावों में अनियमितताओं के चलते भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ को निलंबित कर दिया था।
  • बॉक्सिंग इंडिया का गठन वर्ष 2014 में हुआ।
  • वर्ष 2015 में राज्य इकाइयों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद बॉक्सिंग इंडिया को रद्द कर दिया गया।
  • सितंबर, 2016 में बीएफआई के चुनाव में अजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
  • BFI को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से मान्यता मिलना शेष है।

संबंधित लिंक
http://ddinews.gov.in/Sports/Sports%20-%20Headlines/Pages/AIBABFI.aspx
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/aiba-grants-full-membership-to-boxing-federation-of-india/articleshow/56085538.cms
http://naidunia.jagran.com/sports/other-aiba-re-inducts-boxing-federation-of-india-as-permanent-member-901332
http://indianexpress.com/article/sports/sport-others/boxing-federation-of-india-granted-full-membership-by-aiba-4437407/