विराट कोहली

Virat Kohli

प्रश्न-2016 के कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक साथ सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
(a) लोकेश राहुल
(b) एबीडी विलियर्स
(c) जो रूट
(d) विराट कोहली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान एवं बल्लेबाज विराट कोहली वर्ष 2016 के कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। (दिसंबर,2016)
  • विराट ने 86.50 की औसत से 37 मैचों में 2595 रन बनाए। (क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में)
  • इतनी उच्च औसत दर से एक कैलेंडर वर्ष समाप्त करने वाले वे विश्व के प्रथम खिलाड़ी बने।
  • ध्यातव्य है कि एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट दूसरे भारतीय (पहले राहुल द्रविड़, 1999) खिलाड़ी हैं।
  • एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड कुमार संगकारा (श्रीलंका) का (वर्ष 2014 में) है जिन्होंने मैचों 48 मैचों में 53.11 की औसत से 2868 रन बनाए थे।
  • सूटकेस निर्माता कंपनी ‘अमेरिकन टूरिस्टर’ (American Tourister) ने विराट को अपना प्रथम भारतीय ब्रांड एम्बेसडर चुना। (22 दिसंबर, 2016)

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/theres-will-there-will-be-a-way-away-4439272/lite/
http://www.gen-y-telugus.com/theres-will-there-will-be-a-way-away/
http://www.cricbuzz.com/profiles/104/kumar-sangakkara