करुण नायर

Karun Nair enters record books with brilliant triple hundred

प्रश्न-19 दिसंबर, 2016 का अपने प्रथम टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदलने वाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज कौन बने?
(a) के.एल. राहुल
(b) विराट कोहली
(c) करुण नायर
(d) मुरली विजय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2016 को इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट शृंखला के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने नाबाद 303 रन बनाए। (एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)
  • नायर ने कॅरियर के तीसरे टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल की।
  • इन्होंने टेस्ट कॅरियर की तीसरी पारी में तिहरा शतक लगाया।
  • वे तिहरा शतक लगाने के लिए सबसे कम पारी खेलने वाले विश्व के प्रथम बल्लेबाज बने।
  • इंग्लैंड के लेन हटन ने अपने कॅरियर की नौवीं पारी में तिहरा शतक लगाया था।
  • वे भारत की ओर से तिहरा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे एवं सबसे युवा (23 वर्ष 13 दिन) बल्लेबाज बन गये।
  • पहले वीरेंद्र सहवाग (319 एवं 309 रन)।
  • वे अपने कॅरियर के पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदलने वाले विश्व के तीसरे एवं भारत के प्रथम बल्लेबाज बने।
  • इससे पूर्व वर्ष 1958 में वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स (365 रन) तथा 1964 में ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिंपसन (311 रन) अपने प्रथम शतक को तिहरे शतक में बदल चुके हैं।
  • नायर के तिहरे शतक की मदद से भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना अब तक का उच्चतम स्कोर (759 रन, 7 विकेट पारी घोषित) बनाया।
  • इससे पूर्व वर्ष 2009 में भारत ने श्रीलंका के विरुद्ध मुंबई में 726 रन (9 विकेट) पर पारी घोषित की थी।
  • इसी टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन किसी टेस्ट शृंखला में 300 से अधिक रन तथा 25 से अधिक विकेट लेने वाले प्रथम भारतीय (विश्व के पांचवें) खिलाड़ी बने।
  • इन्होंने इस सीरीज के पांच मैचों में 306 रन बनाये एवं 28 विकेट हासिल किए।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/karun-nair-record-books-triple-ton-india-vs-england-stats-4435416/
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/84850/karun-nair-indian-cricketer-enters-record-books-with-triple-hundred
http://indiatoday.intoday.in/story/ravichandran-ashwin-300-runs-25-wickets-india-vs-england-tests-ian-botham/1/838077.html
http://www.cricbuzz.com/profiles/8257/karun-nair