बेगम अख्तर पुरस्कार, 2017-18

प्रश्न- हाल ही में किन्हें वर्ष 2017-18 के बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) पं. धर्मनाथ सिंह, उस्ताद सखावत हुसैन खां
(b) उस्ताद सखावत हुसैन खां, मुनव्वर राणा
(c) गोपालदास ‘नीरज’, पं. धर्मनाथ सिंह
(d) मुनव्वर राणा, गोपालदास ‘नीरज’
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त बेगम अख्तर पुरस्कार 2017-2018 का वितरण किया गया।
  • वर्ष 2017-18 का बेगम अख्तर पुरस्कार हरमोनियम वादक एवं उपशास्त्रीय गायक पं. धर्मनाथ मिश्र एवं गजल गायक उस्ताद सखावत हुसैन को प्रदान किया गया।
  • जबक वर्ष 2018 का पुरस्कार उस्ताद सखावत हुसैन खां को प्रदान किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों लोगों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र तथा 5-5 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार ‘मल्लिका ए-गजल’ के नाम से प्रसिद्ध बेगम अख्तर (अख्तरी बाई फैजाबादी) की स्मृति में दिया जाता है।
  • यह पुरस्कार दादरा, ठुमरी और गजल विधाओं में प्रतिभावान गायकों को प्रदान किया जाता है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 129 महिलाओं व बच्चों को उ.प्र. रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • उन्हें पुरस्कारस्वरूप अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं 1 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5abcc845-bc18-4d62-b771-781c0af72573.pdf