9वीं भारत-जापान रणनीतिक वार्ता, 2018

प्रश्न-हाल ही में 9वीं भारत-जापान रणनीतिक वार्ता, 2018 कहां संपन्न हुई?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) टोकियो
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2018 को 9वीं भारत-जापान रणनीतिक वार्ता (9th India-Japan Strategic Dialogue)-2018 टोकियो में संपन्न हुई।
  • इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया।
  • जबकि जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री तारो कोनो (Taro Kono) ने किया।
  • इसमें दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की और साथ ही आम हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

संबंधित लिंक
http://ddinews.gov.in/national/eam-sushma-swaraj-9th-india-japan-strategic-dialogue
http://mea.gov.in/Speeches-Statements.htm?dtl/29735/Remarks_to_the_Press_9th_IndiaJapan_Strategic_Dialogue