प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा

Out going Visit of Prime Minister (June 24-27, 2017)

प्रश्न-24-27 जून, 2017 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन तीन देशों की यात्रा पर रहे?
(a) फ्रांस, पुर्तगाल एवं अमेरिका
(b) पुर्तगाल, अमेरिका एवं नीदरलैंड्स
(c) इस्राइल, अमेरिका एवं पुर्तगाल
(d) रूस, अमेरिका एवं नीदरलैंड्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24-27 जून, 2017 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों पुर्तगाल, अमेरिका एवं नीदरलैंड्स की यात्रा पर रहे।
  • अपनी यात्रा के पहले चरण में 24 जून, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल पहुंचे।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा से मुलाकात की।
  • दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के पश्चात् निम्नलिखित प्रमुख समझैता ज्ञापनों/समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए-
    (i) भारत-पुर्तगाल अंतरिक्ष गठबंधन।
    (ii) नैनो प्रौद्योगिकी पर समझौता ज्ञापन।
    (iii) लोक प्रशासन और शासन सुधार पर समझौता ज्ञापन।
    (iv) सांस्कृतिक सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
    (v) युवा और खेल पर समझौता ज्ञापन।
    (vi) उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
    (vii) पुर्तगाल भारत व्यापार केंद्र और रेयेरा समूह/गोवा डेस्क के बीच समझौता ज्ञापन।
    (viii) जैव प्रौद्योगिकी पर समझौता ज्ञापन।
    (ix) पुर्तगाल भारत व्यापार केंद्र और भारतीय वाणिज्य मंडल के बीच समझौता ज्ञापन।
  • अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 25-26 जून, 2017 के मध्य अमेरिका की यात्रा पर रहे।
  • डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली अमेरिकी यात्रा है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य वाशिंगटन डी.सी. में प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता के पश्चात दोनों देशों के नेताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में आतंकवाद से मुकाबला करने, आपसी सहयोग को बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जाहिर की।
  • इसके अलावा इस यात्रा के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा सचिव जिम मैटिस तथा राज्य सचिव रेक्स डब्ल्यू टिलर्सन ने वाशिंगटन डी.सी. में प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
  • यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डी.सी. में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया।
  • इसके अलावा उन्होंने वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिका के व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की।
  • अपनी यात्रा के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मार्क रूट के निमंत्रण पर 27 जून, 2017 को एम्सटर्डम, नीदरलैंड्स पहुंचे।
  • यह यात्रा भारत और नीदरलैंड्स के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्षों को चिह्नित करता है।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड्स के राजा विलम एलेक्जेंडर और और महारानी मैक्सिमा के साथ आधिकारिक बैठकें कीं।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भारतीय बाजार में कार्यरत डच कंपनियों के प्रतिनिधियों से और वहां निवेश करने के इच्छुक लोगों से मुलाकात की।
  • दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद के खतरे को संबोधित करने में दोहरे मानकों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की और दोनों द्विपक्षीय स्तर पर और बहुपक्षीय व्यवस्था में आतंकवाद से मुकाबला करने में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने नीदरलैंड्स को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
  • नीदरलैंड्स, यूरोप में दूसरे सबसे बड़े प्रवासी भारतीयों की मेजबानी करता है।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/prime-minister-visits.htm
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/28554/List_of_MoUsAgreements_signed_during_the_visit_of_Prime_Minister_to_Portugal
http://mea.gov.in/outgoing-visit-info.htm?2/975/Visit+of+Prime+Minister+to+USA+June+2526+2017
http://mea.gov.in/outgoing-visit-info.htm?2/976/Visit+of+Prime+Minister+to+Netherlands+June+27+2017