भारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

New Chief Election Commissioner Achal Kumar Jyoti

प्रश्न-30 जून, 2017 को किसे भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया?
(a) ओम प्रकाश रावत
(b) अचल कुमार ज्योति
(c) डॉ. वसीम अहमद
(d) शक्ति कांत दास
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अचल कुमार ज्योति को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया।
  • वह 6 जुलाई, 2017 को पदभार ग्रहण करेंगे।
  • वह भारत के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे।
  • इस पद पर वह डॉ. नसीम जैदी का स्थान लेंगे।
  • उन्होंने मई, 2015 में भारत के निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।
  • वह वर्ष 1975 बैच के गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी हैं।
  • उनका कार्यकाल जुलाई, 2018 तक होगा।
  • ध्यातव्य है कि संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 324(2) में मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्तों के नियुक्ति की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो होता है।
  • उल्लेखनीय है कि वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जाता है।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त उच्चतम तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की भांति महाभियोग की प्रक्रिया से ही अपने पद से हटाया जा सकता है।
  • भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी।
  • पहले चुनाव आयोग एक सदस्यीय आयोग था परंतु अक्टूबर, 1993 में इसे तीन सदस्यीय बना दिया गया।
  • ओम प्रकाश रावत अन्य चुनाव आयुक्त हैं।
    ज्ञातव्य है कि सुकुमार सेन भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त थे।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/india-chief-election-commissioner-achal-kumar-jyoti-to-take-charge-on-july-6/1/992727.html
http://www.newsnation.in/india-news/achal-kumar-jyoti-is-indias-new-chief-election-commissioner-will-take-charge-on-july-6-article-175642.html
http://www.inkhabar.com/national/45757-achal-kumar-jyoti-is-new-chief-election-commissioner-of-india