भारत के नए अटार्नी जनरल (महान्यायवादी)

KK Venugopal takes charge as 15th Attorney General of India

प्रश्न-हाल ही में किसने भारत के नए अटार्नी जनरल (महान्यायवादी) के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) रंजीत सिन्हा
(b) हरीश साल्वे
(c) के.के. वेणुगोपाल
(d) इंद्राणी चटर्जी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2017 को वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल ने भारत के नए अटार्नी जनरल (महान्यायवादी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह भारत के 15वें अटार्नी जनरल हैं।
  • इस पद पर उन्होंने मुकुल रोहतगी का स्थान लिया।
  • इससे पूर्व वह मोरारजी देसाई की सरकार में (वर्ष 1977-79) भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं।
  • उल्लेखनीय है कि अटार्नी जनरल भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है। वह न्यायालयों में भारत सरकार का पक्ष रखता है।
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76(1) के अनुसार अटार्नी जनरल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।
  • वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त अपना पद धारण करता है।
  • अटार्नी जनरल को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग लेने एवं बोलने का अधिकार है, लेकिन मत देने का अधिकार नहीं है।
  • एम.सी.सीतलवाड़ भारत के प्रथम अटार्नी जनरल थे।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8853888_K-K-Venugopal-assumes-charge-as-Attorney-General.html
http://zeenews.india.com/india/kk-venugopal-takes-charge-as-15th-attorney-general-of-india-2020708.html
http://www.jagran.com/news/national-kk-venugopal-becomes-15th-attorney-general-of-country-16305565.html