प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक जड़ने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर

Cheteshwar Pujara

प्रश्न-हाल ही में किस क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक 12वां दोहरा शतक लगाकर विजय मर्चेंट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया?
(a) गौतम गंभीर
(b) अनमोलप्रीत सिंह
(c) गुरकीरत सिंह
(d) चेतेश्वर पुजारा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • रणजी ट्रॉफी 2017-18 के एक मैच में चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए झारखंड के विरुद्ध दोहरा शतक (204 रन) लगाया। (2 नवंबर, 2017)
  • इसी के साथ पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक 12 दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गये।
  • इस दोहरे शतक से पूर्व क्रिकेटर विजय मर्चेंट के 11 दोहरे शतकों का रिकॉर्ड टूट गया।
  • 3 तिहरे शतक भी घरेलु क्रिकेट में पुजारा के नाम हैं।
  • प्रथम श्रेणी मैच में इनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर 352 रन है।
  • पुजारा ने प्रथम श्रेणी मैच में कुल 42 शतक और 43 अर्द्धशतक लगाए हैं।
  • राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विजय हजारे ने प्रथम श्रेणी में 10 दोहरे शतक लगाए हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/cheteshwar-pujara-double-hundred-ranji-trophy/1/1080697.html
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/india-domestic/ranji-trophy/cheteshwar-pujara-records-12th-first-class-double-century-most-by-india-batsman/articleshow/61463719.cms
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/32540.html