रूस का स्वर्ण पदक विजेता एथलीट आजीवन प्रतिबंधित

2014 Winter Olympic Games - Closing Ceremony

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने रूस के किस एथलीट को आजीवन प्रतिबंधित कर दिया?
(a) सर्जी किर्यायाप्किन
(b) अलेक्जेंडर लेगकोव
(c) वालेरी वोर्चिन
(d) यूलिया गुश्चिना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) ने अपने एक निर्णय में सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक, 2014 में स्वर्ण पदक विजेता रशियन एथलीट अलेक्जेंडर लेगकोव को डोप टेस्ट में अयोग्य घोषित कर दिया। (1 नवंबर, 2017)
  • लेगकोव ने क्रास कंट्री दौड़ (50 किमी.) में स्वर्ण पदक जीता था, जिसे वापस ले लिया गया है।
  • लेगकोव अब आगे किसी ओलंपिक में भाग नहीं ले सकेंगे।
  • सोच्चि में इनके रिकॉर्ड को भी रद्द कर दिया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.reuters.com/article/us-olympics-doping-sochi/two-russian-skiers-get-life-bans-over-sochi-games-doping-idUSKBN1D1562
https://www.usatoday.com/story/sports/olympics/2017/11/01/two-russian-skiers-banned-olympics-life-over-sochi-doping/821211001/
https://www.washingtonpost.com/news/early-lead/wp/2017/11/02/two-russians-including-gold-medalist-disqualified-for-doping-at-sochi/?utm_term=.404ae12ec488