आस्था सर्किट टूरिस्ट ट्रेन

aastha circuit tourist train: Northeast gets first pilgrim train, inaugural run on February 17

प्रश्न-हाल ही में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गुवाहाटी, असम से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन किस तिथि से शुरू होगी?
(a) 25 जनवरी, 2017
(b) 1 फरवरी, 2017
(c) 10 फरवरी, 2017
(d) 17 फरवरी, 2017
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 जनवरी, 2017 को असम में पूर्वोत्तर सीमांत (NF-North East Frontier) रेलवे ने गुवाहाटी से आस्था सर्किट टूरिस्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की।
  • यह ट्रेन सस्ती दरों पर देश के पूर्वी हिस्सों के लोकप्रिय तीर्थस्थलों पर यात्रियों को ले जाएगी।
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पहली बार इस प्रकार की पर्यटक ट्रेन शुरू कर रहा है।
  • इस विशेष पर्यटक ट्रेन का परिचालन 17 फरवरी, 2017 से शुरू होगा।
  • यह ट्रेन गंगासागर, कोलकाता में श्री स्वामीनारायण मंदिर तथा लिंगराज मंदिर (भुवनेश्वर) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।
  • इस यात्रा की अवधि 6 रात और 7 दिन की होगी।
  • पूरी यात्रा के लिए प्रतिव्यक्ति किराया 6161 रुपये है।
  • शीघ्र ही असम के अन्य स्थानों के लिए भी इसी प्रकार की ट्रेन शुरू की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://indiarailinfo.com/news/post/aastha-circuit-tourist-train-northeast-gets-first-pilgrim-train-inaugural-run-on-february-17-news/291209
http://airworldservice.org/english/archives/39659