प्रेरणा शर्मा

memory girl prerna sharma

प्रश्न-जनवरी 2017 में मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा ने कितने अंकों को सीधा और उल्टा सुनाकर गिनीज बुक पर्यवेक्षकों के समक्ष रिकॉर्ड बनाया?
(a) 500 अंक
(b) 456 अंक
(c) 450 अंक
(d) 430 अंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी 2017 को मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा ने 8.33 मिनट में फ्लैश किए गए 500 अंकों को सही-सही सीधा एवं उल्टा सुनाकर रिकॉर्ड बनाया।
  • जीएलए विश्वविद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में गिनीज बुक के पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।
  • पीपीटी के माध्यम से 500 अंक पर्दे पर एक के बाद एक फ्लैश किए गए, प्रेरणा के समक्ष यह अंक 500 सेकेंड तक फ्लैश हुए।
  • प्रेरणा ने बोर्ड पर फ्लैश किए गए अंकों को पहले से अंतिम तक 16.33 मिनट में एवं अंतिम से पहला दोहराने में 18.57 मिनट का रिकॉर्ड समय लिया।
  • प्रेरणा उ.प्र. मथुरा की रहने वाली हैं।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यह रिकॉर्ड अमेरिका के लेंस श्रेहार्ट के नाम था जिसने 456 अंकों को सीधे सुनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
  • प्रेरणा का नाम-इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, तथा यूनिवर्सल रिकॉर्ड कोलकाता में पहले ही शामिल है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/ANINewsUP/status/822275860610723841
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mathura-guinness-record-of-memory-girl-15396789.html
http://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mathura/memory-girl-make-a-news-record
http://www.financialexpress.com/india-news/mathura-girl-prerna-sharma-creates-guinness-world-record-for-memorising-500-random-words/515118/