सक्षम-2017

Saksham 2017

प्रश्न-सक्षम-2017 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) सक्षम-2017 का आयोजन वित्त मंत्रालय द्वारा किया गया।
(2) इसका उद्देश्य देश के युवाओं को डिजिटल-भुगतान हेतु सक्षम बनाना है।
उपरोक्त में से कौन-कौन सा कथन सत्य है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा सक्षम-2017 का शुभारंभ सीरी फोर्ट सभागार, नई दिल्ली से किया गया।
  • सक्षम का पूरा नाम-‘संरक्षण क्षमता महोत्सव’ है।
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में पीसीआरए (Petroleum Conservation Research Associantion) तथा तेल एवं गैस के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस महोत्सव का उद्देश्य तेल संरक्षण को बढ़ावा देना है।
  • यह महोत्सव 16 जनवरी-15 Òरवरी 2017 तक पूरे देश में आयोजित किया जाएगा।
  • इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिनमें प्रमुख हैं-‘सक्षम’ एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप, ईंधन-दक्ष ड्राइविंग प्रतियोगिता
  • इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि
    1. ट्रैफिक सिग्नलों पर वाहन का इंजन बंद करने से ही 2% ईंधन की बचत के द्वारा 14000 करोड़ रुपये बचाये जा सकते हैं।
    2. भारी माल वाहक वाहनों के लिए ऊर्जा दक्षता मानक का मसौदा 1 अप्रैल 2017 को जारी कर दिये जायेंगे।
    3. बीएस-चतुर्थ (BS-IV) मानक का ईंधन पूरे भारत में 1 अप्रैल 2017 से उपलब्ध होगा और बी.एस. षष्टम (BS-VI) को वर्ष 2020 तक अपनाये जाने की योजना है।
    4. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत मई, 2016 से अब तक 1.60 करोड़ एलपीजी (LPG) कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं।
  • भारत स्टेज (BS) आंतरिक दहन इंजनों द्वारा किए जा रहे वायु प्रदूषण के संदर्भ में उत्सर्जन मानक हैं।
  • उत्सर्जन एवं इसके लागू करने की तिथि का निर्धारण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।
  • यह बोर्ड वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
  • भारत में उत्सर्जन मानक का प्रारंभिक निर्धारण वर्ष 1991 में पेट्रोल चालित वाहनों के लिए किए गये थे।
  • डीजल-चालित वाहनों के लिए प्रारंभिक उत्सर्जन-मानक का निर्धारण वर्ष 1992 में किया गया था।
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक सांविधिक निकाय है, जिसकी स्थापना जल (प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम) एक्ट, 1974 के तहत सितंबर 1974 में की गई थी।
  • इस बोर्ड को शक्तियां एवं कार्य वायु (प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम) एक्ट 1981 के तहत प्रदान की गई थीं।

संबंधित लिंक
http://45.114.141.129/saksham/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157342
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157379
http://energyinfrapost.com/petroleum-minister-dharmendra-pradhan-inaugurates-month-long-awareness-drive-fuel-conservation-saksham-2017-today-new-delhi/