वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक-2017

2017 GLOBAL TALENT COMPETITIVENESS INDEX

प्रश्न-हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (Global Talent Competitiveness Index)-2017 में भारत का कौन-सा स्थान रहा?
(a) 89वां
(b) 92वां
(c) 96वां
(d) 100वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी 2017 को चौथे ‘वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ (Global Talent Competitiveness Index 2017) का प्रकाशन, दावोस (Davos), स्विट्जरलैंड में किया गया।
  • इस सूचकांक का प्रकाशन वर्ष 2013 से प्रत्येक वर्ष ‘इनसियाड’ (INSEAD) बिजनेस स्कूल द्वारा सिंगापुर के ह्यूमन कैपिटल लीडरशिप इंस्टीट्यूट, (Human Capital Leadership Institute) और एडिको ग्रुप (Adecco Group) के सहयोग से ‘विश्व आर्थिक मंच’ (WEF) के वार्षिक बैठक के पहले दिन जारी किया जाता है।
  • इस वर्ष के सूचकांक का विषय ‘कार्य के भविष्य को आकार देने में प्रतिभा एवं प्रौद्योगिकी’ (Talent and Technology: Shaping the Future of work) है।
  • वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (GTCI)-2017 में 118 देशों को शामिल किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इनकी संख्या 109 थी।
  • इस सूचकांक में प्रथम पांच स्थान वाले देश-
    1. स्विट्जरलैंड, 2. सिंगापुर, 3. यूनाइटेड किंगडम, 4. संयुक्त राज्य अमेरिका, 5. यूनाइटेड किंगडम
  • इस सूचकांक में निम्नतम् पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश-
    118- मेडागास्कर, 117- बुर्कीनाफॉसो, 116- जिम्बाब्वे, 115- मोजाम्बिक, 114-तंजानिया
  • इस सूचकांक में 35.65 अंकों के साथ भारत को 92वां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि पिछले वर्ष भारत 89 वें पायदान पर था।
  • ब्रिक्स के अन्य देशों का स्थान इस प्रकार है-
    54-चीन , 67- दक्षिण अफ्रीका, 56- रूस, 81-ब्राजील
  • भारत के पड़ोसी देशों का स्थान-
    82-श्रीलंका, 111-पाकिस्तान, 98- भूटान, 113-बांग्लादेश

संबंधित लिंक
https://www.insead.edu/news/2017-global-talent-competitiveness-index-davos
http://www.gtci2017.com/documents/GTCI_2017_web_r3.pdf