पीयरलेस फाइनेंस से 1514 करोड़ रुपये की वसूली कार्यवाही

IEPF Authority recovers Rs 1,514 crore of depositors' money from .
प्रश्न-पीयरलेस जनरल फाइनेंस एवं इन्वेस्ट मेंट कंपनी के पास पिछले पंद्रह वर्षों से पड़ी जमाकर्ताओं की 1514 करोड़ रुपये की वसूली किया है-
(a) विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण ने (Investor Education and Protection fund Authority)
(b) SEBI ने
(c) RBI ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23 अप्रैल, 2019 को कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने अपनी उद्घोषणा में ‘पीयरलेस जनरल फाइनेंस एवं इन्वेस्टमेंट’ से जमाकर्ताओं की 1514 करोड़ रुपये की राशि वसूलने की पुष्टि की है।
  • वसूली कार्यवाही मंत्रालय की तरफ से गठित विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि (Investor Education and Protection fund Authority) प्राधिकरण ने किया।
  • ध्यातव्य है कि उपरोक्त राशि कंपनी के पास पिछले पंद्रह वर्षों से लंबित (Pending) थी।
  • कंपनी ने 1 करोड़ से अधिक निवेशकों को 1.49 करोड़ डिपॉजिट सर्टिफिकेट जारी किए थे।
  • जिसमें 50.77 प्रतिशत रकम 2 हजार रुपए या इससे कम के निवेश की थी।
  • इसमें अधिकतर देश के आम नागरिकों ने ही निवेश किया था, जिसमें सर्वाधिक पश्चिम बंगाल के हैं।
  • अन्य कदम
  • हालिया वसूली कार्यवाही के अलावा IEPF ने ऐसी कंपनियों के विरूद्ध भी कार्रवाई की है जिन्होंने लाभांश (डिविडेंड) तो ट्रांसफर कर दिया पर शेयर ट्रांसफर नहीं किए हैं।
  • इस संदर्भ में IEPF की ओर से 4 हजार से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं।
  • IEPF के पास पिछले 1 साल में 4138 करोड़ रुपये का फंड हो गया हैं (विभिन्न दंडात्मक/वसूली कार्रवाइयों समेत)।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/iepf-authority-recovers-rs-1-514-crore-of-depositors-money-from-peerless-119042300796_1.html

https://www.moneycontrol.com/news/business/companies/iepf-authority-recovers-rs-1514-crore-of-depositors-money-from-peerless-general-finance-3875611.html