वायरकार्ड और RBL के बीच समझौता

प्रश्न-भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने हेतु वायरकार्ड ने समझौता किया है-
(a) RBL बैंक के साथ
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
(d) बंधन बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23 अप्रैल, 2019 को ‘वायरकार्ड’ नामक वैश्विक इंटरनेट प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ने RBL बैंक के साथ एक विस्तारित साझेदारी की घोषणा की।
  • साझेदारी वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगी।
  • यह डिजिटल भुगतान और बैंकिंग लेन-देन को सुदूर क्षेत्र में रहने वाले ग्राहकों के लिए आसानी से सुलभ बना देगी।
  • कार्यान्वयन
  • वर्तमान में कार्यक्रम में वायर कार्ड के लगभग 5000 एजेंट नामांकित हैं।
  • वायरकार्ड के खुदरा एजेंट बैंक उपभोक्ताओं/ग्राहकों के आधार नंबर को बैंक खाते से जोड़ कर उन्हें बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे।
  • ध्यातव्य है कि भारत की लगभग 90 प्रतिशत आबादी के पास आधार संख्या है, जबकि 80 प्रतिशत वयस्कों के पास बैंक खाते हैं।
  • RBL बैंक
  • अगस्त, 1943 में, रत्नाकर बैंक (RBL बैंक) की स्थापना कोल्हापुर और सांगली में दो शाखाओं के साथ एक क्षेत्रीय बैंक के रूप में हुई थी।
  • आज भारत भर में इसके 6.5 मिलियन ग्राहक 324 शाखाएं तथा 993 बिजनेस कोरेसपांडेंट शाखाएं हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.wirecard.com/company/press-releases/wirecard-expands-partnership-with-indias-rbl-bank-to-drive-financial-inclusion