मलेरिया का पहला टीका

Malaria vaccine pilot launched in Malawi
प्रश्न-हाल ही में अफ्रीका के किस देश में दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन (टीका) का परीक्षण हुआ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) सूडान
(c) केन्या
(d) मलावी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 23 अप्रैल, 2019 को अफ्रीका के मलावी देश में दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन (टीका) का परीक्षण हुआ।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह वैक्सीन बच्चों को मलेरिया से बचाने के लिए शुरू किए गए पायलट प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे अगले सप्ताह केन्या और घाना में शुरू किया जाएगा।
  • इस पायलट प्रोग्राम के तहत 2 वर्ष से कम आयु के 120000 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा तथा इसकी प्रभावशीलता का आकलन किया जाएगा।
  • इस वैक्सीन का व्यापारिक नाम मोस्की रिक्स रखा गया है।
  • इस वैक्सीन को ब्रिटिश फार्मास्यूटिकल कंपनी ग्लाक्सोस्मिथक्लाइन द्वारा PATH मलेरिया वैक्सीन इनिशिएटिव के साथ मिलकर तैयार किया है।
  • यह वैक्सीन पांच महीने से लेकर 2 साल के बच्चों के लिए है।
  • इस वैक्सीन का विकास तीन दशक से अधिक समय तथा लगभग एक बिलियन डॉलर के निवेश के पश्चात हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) की मलेरिया की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में मलेरिया से संक्रमित रोगियों की संख्या 219 मिलियन हो गई जो वर्ष 2016 की तुलना में दो मिलियन अधिक है।
  • वर्ष 2017 में 435000 व्यक्तियों की मौत मलेरिया से हुई, जिसमें अधिकतर मरने वालों की संख्या अफ्रीका के पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की थी।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.japantimes.co.jp/news/2019/04/22/world/science-health-world/malawi-test-groundbreaking-malaria-vaccine/#.XMge1ugzbIU

https://www.care2.com/causes/malawi-children-to-be-first-to-receive-groundbreaking-malaria-vaccine.html

https://www.trtworld.com/life/malawi-pilots-groundbreaking-malaria-vaccine-26104

https://comarochronicle.co.za/afp/721233/malawi-to-pilot-groundbreaking-malaria-vaccine/