निपुण भारत मॉनीटरिंग सेंटर

प्रश्न-19 दिसंबर‚ 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां निपुण भारत मॉनीटरिंग सेंटर का उद्घाटन किया?
(a) लखनऊ
(b) गोरखपुर
(c) प्रयागराज
(d) कानपुर
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर‚ 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में निपुण भारत मॉनीटरिंग सेंटर का उद्धाटन किया।
  • प्रदेश में शिक्षा की आधारभूत इकाई बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए जी.आई.एस. आधारित विद्यालयवार परफार्मेंस किट मैप‚ लर्निंग कम आउट मैप बेस्ड निपुण भारत योजना का भी उन्होंने शुभारंभ किया।
  • निपुण भारत योजना शिक्षा की मूलभूत इकाई पर कार्य करेगी‚ ड्रॉपआउट समस्या का समाधान करने तथा नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने में सहायक होगी।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के विद्यालयों को आपस जोड़कर विद्यालयों में आमूलचूल परिवर्तन करने में मदद मिलेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://information.up.gov.in/sites/default/files/press-release/PN-CM-Inauguration-Nipun%20Bharat%20Monitoring%20Centre%2C%20Gorakhpur-19%20December%2C%202021.pdf