नगालैंड में 3 नए जिले

Nagaland Creates Three New Districts - Tseminyu, Niuland, And Chumukedima

प्रश्न-दिसंबर‚ 2021 में नगालैंड में तीन नए जिले बनाए जाने के बाद इस राज्य में अब कुल कितने जिले हो गए हैं?
(a) 12
(b) 15
(c) 16
(d) 18
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर‚ 2021 को नगालैंड सरकार ने राज्य में तीन नए जिले बनाए जाने की घोषणा की।
  • इन तीन नए जिलों के नाम त्सेमिन्यु‚ निउलैंड और चुमुकेदिमा हैं।
  • तीन नए जिले बनाए जाने से नगालैंड में अब कुल जिलों की संख्या 15 हो गई है।
  • त्सेमिन्यु पहले कोहिमा जिले में एक उप-मंडल था‚ जिसे जिले में अपग्रेड किया गया है।
  • निउलैंड और चुमुकेदिमा पहले दीमापुर जिले में शामिल थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ndtv.com/india-news/nagaland-creates-three-new-districts-tseminyu-niuland-and-chumukedima-2662343
https://www.republicworld.com/india-news/general-news/nagaland-govt-creates-3-new-districts-niuland-tseminyu-chumukedima-state-now-has-15.html
https://www.indiatoday.in/india/story/nagaland-government-creates-three-new-districts-1889461-2021-12-19