ग्रैब्रियल बोरिक

Gabriel Boric

प्रश्न-19 दिसंबर‚ 2021 को ग्रैब्रियल बोरिक किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(a) स्पेन
(b) मैक्सिको
(c) चिली
(d) डेनमार्क
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर‚ 2021 को वामपंथी नेता ग्रैब्रियल बोरिक चिली के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
  • 35 वर्ष की आयु में वह राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले सबसे युवा नेता हैं।
  • उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 56 प्रतिशत मत हासिल कर एकतरफा जीत हासिल की।
  • इन्होंने दक्षिण पंथी नेता जोस एंतोनिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
  • इस पद पर वह सेबस्टियन पिनेरा का स्थान लेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/international/gabriel-boric-to-become-chiles-next-president/article37994399.ece
https://www.theguardian.com/world/2021/dec/19/leftist-gabriel-boric-elected-as-chiles-president