तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क कानूनी मदद

Kerala to give free legal aid to Muslim women given triple talaq

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस राज्य ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क कानूनी मदद देने की व्यवस्था की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) केरल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2017 को प्रकाशित खबरों के अनुसार केरल में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क कानूनी मदद सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।
  • राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने इस हेतु पहल शुरू की है।
  • अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पी. के. हनीफ द्वारा केरल के सभी 14 जिलों में कानूनी सलाहकारों के पैनल बनाने का आदेश जारी किया गया है।
  • इन पैनल में 4 महिला वकील शामिल होंगी।
  • तीन तलाक से पीड़ित महिला सीधे पैनल से संपर्क कर सकती है। इस हेतु दो हेल्पलाइन न. जारी किए गए हैं-0471-2315122, 2318122 ।
  • पैनल पीड़ित महिलाओं को कानूनी मदद प्रदान करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि इन दिनों तीन तलाक का मुददा काफी चर्चा में है तथा इसकी वैधता की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ कर रही है।
  • तीन तलाक मुस्लिम समुदाय के अंतर्गत एक व्यवस्था है जिसके अंतर्गत मर्द द्वारा अपनी पत्नी को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह कर या लिखकर (मैसेज द्वारा) तलाक दे दिया जाता है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/kerala-launches-free-legal-aid-in-triple-talaq-cases/1/921983.html
http://www.jagran.com/news/national-free-legal-help-to-triple-talaq-victims-in-kerala-15809511.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/other/good-governance/other/kerala-launches-free-legal-aid-in-triple-talaq-cases/articleshow/58047000.cms