सरकार द्वारा 9 एफडीआई प्रस्तावों की मंजूरी

Government approves nine (9) FDI proposals involving FDI of Rs. 659 crore

प्रश्न-वर्ष 2017-18 बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किस संस्था को भविष्य में समाप्त करने की घोषणा की?
(a) नीति आयोग
(b) विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड
(c) बैंक बोर्ड ब्यूरो
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मार्च, 2017 को भारत सरकार द्वारा 659 करोड़ रुपये के 9 एफडीआई (FDI) प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन प्रस्तावों की संस्तुति विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) की 243वीं बैठक (21 फरवरी 2017) में की गई थी।
  • ये प्रस्ताव निम्न हैं-
  • टेलीकॉम क्षेत्र की अत्रिय कन्वर्जेन्स टेक्नोलॉजी प्रा.लि. के 100% शेयरों का ऑर्गन (मॉरीशस) लि. और टीए एफवीसीआई द्वारा अधिग्रहण। (राशि 35 करोड़ रु.)
  • सीमित दायित्व भागीदारी (LLP) क्षेत्र की वीनस ऐस्थेटिक एलएलपी को आरबीआई (RBI) के साथ समझौते के लिए 60 दिन की अवधि का विस्तार।
  • फार्मा क्षेत्र की डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज लि. के कर्मचारी स्वामित्व योजना के लिए अनुदान। (राशि 0.05 करोड़ रु.)
  • वित्तीय क्षेत्र की फ्रैंकलिन टेम्पलटन एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लि. द्वारा एमएफ यूटीलिटीज इंडिया प्राइवेट लि. में निवेश को मंजूरी।
  • सोलायरडायरेक्ट एनर्जी इंडिया प्रा. लि (SD India) को केवल निवेश कंपनी बनाने का प्रस्ताव।
  • जेसी डिकॉक्स एडवरटाइजिंग इंडिया प्रा. लि. को टेलीकॉम क्षेत्र में अधोसंरचना सेवा-प्रदाता के रूप में प्रवेश। (राशि-35 करोड़ रु.)
  • टेलीकॉम क्षेत्र की यू ब्राडबैंड इंडिया लि. द्वारा डिजिटल आउसोर्सिंग प्रा.लि. की 9,79,875 इक्विटी का अधिग्रहण प्रस्ताव।
  • टेलीकॉम क्षेत्र की नेटमैजिक सॉल्यूशन प्रा.लि. में विदेशी निवेशकों की भागीदारी 81.63% से बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव। (राशि 533.83 करोड़ रु.)
  • टेलीकॉम क्षेत्र की वोडाफोन इंडिया लि. द्वारा, यू ब्राडबैंड इंडिया लि. के 100% शेयरों का अधिग्रहण-प्रस्ताव। (राशि 55.09 करोड़ रु.)
  • उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री ने अपने 2017-18 के भाषण में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) को भविष्य में समाप्त करने की घोषणा की थी।
  • भारत में विदेशी निवेश के दो चैनल हैं-
    1. स्वचालित ‘मार्ग’ आरबीआई (RBI) द्वारा अनुमोदित।
    2. एफआईपीबी (FIPB) द्वारा अनुमोदित (दिल्ली-मार्ग)।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159859
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/fipb-approves-nine-fdi-proposals-worth-rs-659-crore/articleshow/57814898.cms
http://www.univarta.com/news/business/story/820809.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-abolishes-fipb-more-fdi-policy-easing-on-anvil/articleshow/56909680.cms