डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2017

The Minister of State for Development of North Eastern Region (I/C), Prime Minister’s Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Atomic Energy and Space, Dr. Jitendra Singh addressing at the inauguration of the 3-day festival ‘Destination North East-2017’, in Chandigarh on March 06, 2017. The Member of Parliament, Smt. Kirron Kher and the Secretary, Ministry of Development of North-East Region, Shri Naveen Verma are also seen.

प्रश्न-डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2017 का आयोजन कहां किया गया?
(a) शिलांग
(b) मणिपुर
(c) चंडीगढ़
(d) अगरतला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 मार्च 2017 तक चंडीगढ़ में ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2017’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • इस कार्यक्रम में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष विभाग राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे।
  • इस मेगा कार्यक्रम का आयोजन पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के सहयोग से किया गया।
  • इस समारोह का मुख्य विषय पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न तरह की तकनीकियों का सकारात्मक एवं प्रभावशाली तरीके से उपयोग करना है।
  • इसके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं और प्रथाओं पर रोशनी डालना भी इसका एक प्रमुख उद्देश्य है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59854
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158870