भारत और पुर्तगाल के मध्य समझौता

Cabinet okays pact on clean energy with Portugal

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और पुर्तगाल के मध्य किस क्षेत्र में हुए समझौता ज्ञापन को पूर्व कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की है?
(a) कृषि
(b) अक्षय ऊर्जा
(c) साइबर सुरक्षा
(d) पर्यटन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और पुर्तगाल के मध्य अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में हुए समझौता ज्ञापन (MoU) को पूर्व कार्योत्तर (Ex-Post facto) स्वीकृति प्रदान की।
  • यह समझौता ज्ञापन 6 जनवरी, 2017 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य नए और नवीकरणीय ऊर्जा के मुद्दों पर तकनीकी एवं द्विपक्षीय मुद्दों को बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158892
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-salutes-nari-shakti-on-international-womens-day/?comment=disable
http://indiatoday.intoday.in/story/cabinet-okays-pact-on-clean-energy-with-portugal/1/898265.html