पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर सरकार के मध्य समझौता

Work on Shahpur Kandi Dam to Resume Soon Punjab and J&K sign agreement to this effect

प्रश्न-3 मार्च 2017 को किन दो राज्यों के मध्य शाहपुर कंडी बांध परियोजना के काम को शीघ्रता से पूरा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) पंजाब, हरियाणा
(b) आंध्र प्रदेश, तेलंगाना
(c) पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर
(d) पंजाब, उत्तराखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2017 को पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर सरकार के मध्य चंडीगढ़ में शाहपुर कंडी बांध परियोजना के काम को शीघ्रता से पूरा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते पर पंजाब के सिंचाई सचिव के.एस.पन्नू और जम्मू एवं कश्मीर के सिंचाई सचिव सौरभ भगत ने हस्ताक्षर किए।
  • समझौते पर हस्ताक्षर जल संसाधन सचिव डॉ. अमरजीत सिंह की उपस्थिति में हुआ।
  • इस परियोजना की लागत राशि 2285.81 करोड़ रुपये (अप्रैल, 2008 के कीमत स्तर पर) है।
  • ध्यातव्य है कि केंद्र सरकार ने फरवरी, 2008 में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया था।
  • यह परियोजना सिंधु जल संधि के तहत रावी नदी पर स्थापित की जा रही है।
  • यह एक पनबिजली परियोजना है जिसकी बिजली उत्पादन क्षमता 206 मेगॉवाट है।
  • शाहपुर कंडी परियोजना के निर्माण का निर्णय मई, 1999 में लिया गया था।
  • दोनों राज्यों के बीच इस पनबिजली परियोजना की डिजाइन को लेकर हुए विवाद के कारण वर्ष 2014 में काम रोक दिया गया था।
  • जम्मू एवं कश्मीर के 1150 क्यूसेक पानी की आवश्यक हिस्सेदारी के लिए समवर्ती मॉडल का अध्ययन किया जाएगा जो दोनों राज्यों के लिए बाध्यकारी होगा।
  • परियोजना का क्रियान्वयन पंजाब सरकार जारी रखेगी।
  • परियोजना की निगरानी हेतु सीडब्ल्यूसी (CWC) की अध्यक्षता में एक त्रिपक्षीय समिति होगी जो आवश्यकतानुसार तथा न्यूनतम महीने में एक बार बैठक करेगी।
  • इस त्रिपक्षीय समिति में दो अन्य सदस्य पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर के दोनों मुख्य इंजीनियर होंगे।
  • इस समझौते के अनुसार थेइन बांध के लिए भूमि अधिग्रहण के एवज में बकाया मुआवजे की धनराशि का भुगतान पंजाब सरकार शीघ्रता से करेगी।
  • इसके अलावा दोनों राज्यों के पी एंड आर समझौते के तहत पलायन के शिकार लोगों को भी पंजाब सरकार रोजगार उपलब्ध कराएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158840
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59840
http://www.pspcl.in/docs/shahpur_kandi_hep.htm