10वां आईसीईजीओवी 2017 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

10th International Conference on Theory and Practice of Electronic Governance

प्रश्न-7-9 मार्च, 2017 के मध्य 10 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईसीईजीओवी 2017 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7-9 मार्च, 2017 के मध्य नई दिल्ली में भारत इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के सिद्धांत एवं कार्य प्रणाली पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘आईसीईजीओवी 2017’ का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय और यूनेस्को के सहयोग से किया गया।
  • सम्मेलन की थीम-‘ज्ञान समाज का निर्माण करनाः डिजिटल सरकार से लेकर डिजिटल सशक्तिकरण तक’ है।
  • भारत ने पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी किया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्यायमंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया।
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि स्थानीय ज्ञान के माध्यम से डिजिटल सरकार किस प्रकार डिजिटल सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।
  • इस सम्मेलन के दौरान सरकार और नागरिकों, व्यवसाय जगत एवं सिविल सोसायटी के बीच के रिश्तों को रूपांतरित करने हेतु तकनीक के उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • इसके अलावा सम्मेलन में शिक्षाविद, सरकारें, अंतर्राष्ट्रीय संगठन, सिविल सोसायटी और निजी क्षेत्र ने एकजुट होकर डिजिटल सरकार के सिद्धांत एवं कार्य प्रणाली से जुड़ी बारीकियों एवं अनुभवों को साझा किया।
  • सम्मेलन के दौरान लगभग 60 देशों की ओर से 560 शोधपत्र या पेपर पेश किए जा रहे हैं, जो आईसीईजीओवी के इतिहास में पेश किए जाने वाले सर्वाधिक शोधपत्र हैं।
  • इस कार्यक्रम के दौरान डिजिटल प्रदर्शनी एवं विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
  • जिसमें डिजिटल गवर्नेंस से जुड़े भारतीय अनुभवों एवं उपलब्धियों पर रोशनी डाली गई।

संबंधित लिंक
http://www.digitalindia.gov.in/content/icegov-2017
http://www.icegov.org/
https://egov.unu.edu/events/archive/conference/icegov2017.html#overview
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158823
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59823